बीजेपी यूपी चुनाव से पहले जातीय समीकरण को साधने की कोशिश कर रही है. अलग-अलग समुदाय के लोगों को मंत्री बनाया जा रहा है.
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी आदित्यनाथ सरकार का कैबिनेट विस्तार (Yogi Govt Cabinet Expansion) शुरू हो चुका है. 6 से 7 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. जितिन प्रसाद (Jitin Prasad) ने राज्य मंत्री के तौर पर शपथ ली है. जितिन के बाद बरेली की बहेड़ी विधान सभा से विधायक क्षत्रपाल गंगवार ने शपथ ली. बलरामपुर यूपी सदर सीट से 2017 में पहली बार विधायक बने पलटू राम को भी राज्यमंत्री की शपथ दिलाई गई.
पेशे से अध्यापक 2017 में गाजीपुर विधान सभी सीट से जीतने वालीं पिछड़ी जाति की विधायक संगीता बलवंत बिंद (Sangeeta Balwant Bind) ने भी राज्य मंत्री की शपथ ली. संगीता बिंद लेखन और सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !