सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में रविवार को एक और बड़ा बस हादसा हो गया, जब एक बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर हो गई. यह घटना वाराणसी-अंबिकापुर मार्ग पर पिपरखंड के पास हुई, जहां सामने से आ रहे ट्रक से गुजर रही बस की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में 24 लोग घायल हो गए, जिनमें से 7 की हालत गंभीर बनी हुई है.
बस और ट्रक में आमने-सामने की टक्कर
पुलिस अधिकारियों ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये एक निजी बस थी जो अंबिकापुर से रेनुकूट की तरफ जा रही थी, तभी बभनी में पिपराखंड इलाके के पास बस के सामने एक ट्रक आ गया. दोनों के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. जिस वक्त ये टक्कर हुई उस वक्त बस में कई लोग भी सवार थे. टक्कर होते ही चारों तरफ चीख-पुकार मच गई. जिसके बाद आसपास के लोग वहां इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला.
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पुलिस के मुताबिक ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस हादसे में बस में सवार 24 लोग घायल हो गए, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए पास के अस्पताल ले जाया गया. घायलों में से 7 की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !