उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिले के देवा थाना क्षेत्र के बबुरिया गांव के समीप आउटर रिंग रोड पर एक तेज रफ़्तार डबल डेकर बस और ट्रक आमने-सामने टकरा गई। इस जोरदार टक्कर में करीब दो दर्जन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 27 घायल हैं। इसमें कई गंभीर हैं। बस दिल्ली से बहराइच जा रही थी। इसमें 60-70 यात्री थे। ऐसे में मौतों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक और बस के परखच्चे उड़ गए। ट्रक में बालू लदी थी। घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी का नजदीकी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया है। टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। ट्रक में बालू लदी थी। मौके पर जेसीबी बुलाई गई। इसके बाद बस और ट्रक को अलग-अलग किया जा सका। कई शव और यात्री बुरी तरह से फंस गए थे। कटर से गाड़ियों को काटकर यात्रियों को बाहर निकाला गया है।
बताया जा रहा है कि सड़क पर अचानक आई गाय को बचाने में ट्रक और बस की टक्कर हुई है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। साथ ही मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने तथा प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी हादसे में मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद का निर्देश भी दिया है। घायलों को 50-50 हजार मुआवजा का ऐलान किया है।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Ayodhya Darshan Guide: जाने राम मंदिर खुलने, बंद होने और रामलला के आरती का समय, पढ़ें ये जरूरी बातें !