December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

11 साल के बच्चे ने यूट्यूब से सीखी हैंकिंग, अपने पिता का ईमेल ID हैक कर मांगे 10 करोड़ रूपये !

11 साल के बच्चे ने यूट्यूब से सीखी हैंकिंग, अपने पिता का ईमेल ID हैक कर मांगे 10 करोड़ रूपये !

गाजियाबाद में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां पांचवी क्लास में पढ़ने वाले 11 साल के बच्चे ने यूट्यूब से हैकिंग से जुड़े वीडियो देख मेल ID हैक करना सिख लिया इसके बाद उसने अपने पिता का ईमेल ID हैक कर उनसे 10 करोड़ की मांग कर डाली। यही नहीं, तय रकम न मिलने पर पिता की अश्लील तस्वीरें और परिवार की निजी जानकारियों को इंटरनेट पर डालने की धमकी भी दी। जब पुलिस ने इस मामले की पड़ताल की, तो मामले का पर्दाफाश हुआ।

गाजियाबाद की वसुंधरा कालोनी में रहने वाले पीड़ित ने पुलिस को शिकायत कर कहा था कि उनका मेल ID हैक कर उन्हें धमकी भरे ई-मेल भेजे जा रहे हैं। उनसे 10 करोड़ रुपए की मांग भी की गई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनका ई-मेल 1 जनवरी को हैक किया गया था। उनके मोबाइल से भी छेड़छाड़ की गई थी। अब हैकर उनकी रोजमर्रा की जिंदगी पर नजर रखे हुए हैं।

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि जिस ई-मेल ID से 10 करोड़ रुपयों की मांग की गयी थी उसका IP एड्रेस पीड़ित के घर का ही निकला। बाद में पुलिस वालों ने जब 11 साल के बच्चे से पूछताछ की, तो उसने अपनी गलती मान ली।

पुलिस ने पूछताछ के दौरान बच्चे ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे स्कूल की ऑनलाइन क्लास में साइबर क्राइम के बारे में पढ़ाया गया था। सब्जेक्ट को लेकर बच्चा काफी जिज्ञासु था। उसने इसे समझने के लिए उसने यूट्यूब का रुख किया। वहां हैकिंग से जुड़े कुछ वीडियोज देखे। यही नहीं, उसने मेल ID बनाना और उसे हैक करना भी सीखा। इसके बाद उसने अपने ही पिता का मेल ID हैक कर 10 करोड़ रुपयों की मांग कर डाली। धमकी देने के लिए बच्चे ने कई मेल ID बनाई थीं और पिता की रोजाना जिंदगी की जानकारियां भी मेल पर देकर वह उन्हें डरा रहा था।