December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

बेडरूम में अशांति का कारण बनते है ये चीजें, जानें वास्तु नियम !

बेडरूम में अशांति का कारण बनते है ये चीजें, जानें वास्तु नियम !

किसी भी व्यक्ति को अपना शयनकक्ष अर्थात बेडरूम बहुत प्यारा होता हैं। वास्तु में भी बेडरूम का बड़ा महत्व माना गया हैं और इससे जुड़े कुछ नियम बताए गए हैं ताकि शान्ति बनी रहे। जी हाँ, वास्तु के अनुसार बेडरूम में रखी कुछ चीजें अशांति का कारण बनती हैं और रिश्तों में खटास लाती हैं। जिसकी वजह से घर के सदस्यों में घुटन, तनाव और आपसी कलह होने लगती है। तो आइये जानते हैं बेडरूम से जुड़े वास्तु नियमों के बारे में।

– बेडरूम में प्रकाश हमेशा पीछे या बाईं ओर से आना चाहिए।

– पलंग बेडरूम के दरवाजे के एकदम नजदीक नहीं होना चाहिए। यदि ऐसा होगा तो मन में अशांति व व्याकुलता बनी रहेगी।

– वास्तु के अनुसार बेडरूम में आईना नहीं होना चाहिए यदि है तो सोते वक्त उसे ढककर अवश्य रखें।

– बेडरूम में झाडू, गंदे कपड़े, जूते जैसी चीजें नहीं होनी चाहिए। इन्हें स्टोर रूम में रखना उचित रहता है।

– बेडरूम में फर्नीचर लोहे का और आकार में धनुषाकार,अर्धचंद्राकार या वृत्ताकार नहीं होना चाहिए।

– पलंग पर सिर हमेशा दक्षिण की ओर एवं पैर उत्तर की ओर करके सोना ठीक रहता हैं।

– पलंग के नीचे कबाड़ या कचरा जैसे सामान कभी गलती से भी न रखें।

– भूलकर भी अशान्ति आदि के चित्र कमरे में न लगाएं। दम्पति के विवाह की तस्वीर कमरे में रखने से आपसी प्रेम बढ़ता है।