December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

करें वास्तु के इन 5 नियमों का पालन, जीवन में नहीं आएगी पैसों की कमी

हर व्यक्ति के जीवन से जुड़ी कुछ परेशानियां होती हैं जिनसे वह छुटकारा पाना चाहता हैं, खासतौर से धन की कमी (Lack of Money) से। जी हां, व्यक्ति की कामना होती हैं कि वह उसके जीवन में जितनी भी आय करें वह उसके लिए पर्याप्त हो और उसे कभी भी किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़े। ऐसे में व्यक्ति का साथ देता हैं वास्तु (Vastu)। वास्तु में कुछ नियम बताए गए हैं जिनके पालन से जीवन में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती हैं। तो आइये जानते हैं इन वास्तु के इन नियमिन के बारे में।

– पूजा स्थल का स्थान कभी भी शयनकक्ष में नहीं बनवाना चाहिए। ऐसा होने से घर में कलह (Fight) और आर्थिक परेशानियां आती हैं।

– घर के ईशान कोण जिसे पूर्व-उत्तर की दिशा भी कहते हैं वहां पर किसी पात्र में नमक (Salt) भरकर रखें। ऐसा करने से घर से आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है।

– बाथरुम के दरवाजों को कभी भी खुला नहीं छोड़ना चाहिए। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा (Negative Energy) के प्रवेश का खतरा बना रहता है।

– तिजोरी या आलमारी में कीमती सामान और पैसे रखा जाता है। वास्तु के नियम के अनुसार तिजोरी (Vault) के पास कभी भी झाड़ू या गंदा समान नहीं रखना चाहिए। झाडू को राहु का प्रतीक माना जाता है जो धन की हानि करवाता है।

– घर पर सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) बनाए रखने के लिए कम से कम हफ्ते में एक दिन पानी में नमक मिलाकर पोछा जरूर लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर पर खुशहाली और सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है।