एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक शॉकिंग और दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज फिल्म और टीवी अभिनेता अरुणा बाली का निधन हो गया है। उन्होंने सुबह 4:30 मिनट पर अंतिम सांस ली। वह 79 साल के थे और काफी समय से बीमार चल रहे थे। अरुण बाली पिछले कुछ समय से न्यूरोमस्कुलर डिसीज Myasthenia Gravis से जूझ रहे थे। इसके बाद उन्हें हीरानंदानी हॉस्पिटल में भर्ती भी कराया गया था। हालांकि अभी उनका निधन किस कारण हुआ है, यह सामने नहीं आ पाया है। Myasthenia Gravis एक ऑटोइम्यून रोग है। ये बीमारी नर्व्स और मसल्स के बीच कम्युनिकेशन फेलियर के कारण होती है।
अरुण बाली ने टीवी में अपने अलग-अलग किरदारों से खूब नाम कमाया। उन्होंने ‘नीम का पेड़’, ‘दस्तूर’, ‘चाणक्य’, ‘देख भाई देख’, ‘द ग्रेट मराठा’, ‘शक्तिमान’, ‘स्वाभिमान’, ‘देस में निकला होगा चांद’, ‘कुमकुम- एक प्यारा सा बंधन’, ‘वो रहने वाली महलों की’ और ‘देवों के देव महादेव’ जैसे मशहूर और पॉपुलर सीरियलों में काम किया था।
इन फिल्मों में किया काम
अरुण बाली बॉलीवुड फिल्मों के भी पॉपुलर चरित्र अभिनेता रहे हैं। उन्होंने ‘सौगंध’, ‘यलगार’, ‘राजू बन गया जेंटलमैन’, ‘खलनायक’, ‘राम जाने’, ‘पुलिसवाला गुंडा’, ‘सबसे बड़ा खिलाड़ी’, ‘सत्या’, ‘शिकारी’, ‘हे राम’, ‘आंखें’, ‘जमीन’, ‘अरमान’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘बर्फी’, ‘ओह माय गॉड’, ‘पीके’, ‘एयरलिफ्ट’, ‘बागी’, ‘केदारनाथ’, ‘पानीपत’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
More Stories
Honor Pad 9 Update: ऑनर पैड 9 की भारतीय बाज़ार में जल्द होगी एंट्री, इन विशेषताओं के साथ लॉन्च होने की उम्मीद
Paytm Payments Bank Update: RBI की बड़ी कार्रवाई से टूटी लोगों की उम्मीदें, प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर जीता था लोगों का विश्वास !
Poonam Pandey Fake Death Row: जानिए पूनम पांडे और उनके विवादों के बारे में, जिनहोने फेम के लिए मौत का रचाया खेल !