December 20, 2024

Visitor Place of India

Tourist Places Of India, Religious Places, Astrology, Historical Places, Indian Festivals And Culture News In Hindi

दाम्पत्य जीवन का शुभ-अशुभ दर्शाते हैं आपके सपने, आइये जानें !

दाम्पत्य जीवन का शुभ-अशुभ दर्शाते हैं आपके सपने, आइये जानें !

अविवाहित युवाओं के मन में शादी का सपना तो होता ही हैं और इससे जुड़े कई सवाल भी होते हैं कि उनकी शादी कब होगी या आने वाला दाम्पत्य जीवन कैसा व्यतीत होगा। ऐसे में आपके सपने आपके दाम्पत्य जीवन का शुभ-अशुभ दर्शाते हैं। जी हां, स्वप्न शास्त्र में हर सपने का विशेष महत्व बताया गया हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए कुछ ऐसे सपनों की जानकारी लेकर आए हैं जो दाम्पत्य जीवन का शुभ-अशुभ दर्शाते हैं। तो आइये जानते हैं इन सपनों के बारे में।

– स्वप्न में इन्द्रधनुष देखना शुभ होता है। जीवन में विवाह संबंधी अभिलाषाएं पूर्ण होती है। यह शीघ्र शादी का भी संकेत है। लहराते मोरपंख भी जल्दी शादी की सूचना देते हैं।

– स्वप्न में स्वयं खुश होकर नाचना देखे, तो उसका शीघ्र ही विवाह हो जाता है और उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय होता है।

– स्वप्न में कढ़े हुए वस्त्र देखने पर सुन्दर एवं सुशील पत्नी प्राप्ति होती है।

– स्वप्न में सोने के आभूषण उपहार स्वरुप प्राप्त हों, तो उसका विवाह किसी धनी व्यक्ति से होता है।

– स्वप्न में मेले में घूमना शुभ होता है। योग्य जीवनसाथी मिलता है।

– स्वप्न में कोई स्त्री अथवा पुरुष किसी की शव-यात्रा देखे, तो उनका दाम्पत्य जीवन कलह-पूर्ण व्यतीत होता है ।

– स्वप्न में किसी सुरंग में से गुजरने पर दाम्पत्य सुख में बाधाएं उत्पन्न होती है।

– स्वप्न में किसी पुजारी, पादरी अथवा मौलवी को देखने पर स्वयं जनित कारणों से दाम्पत्य जीवन में विघटन की स्थितियां उत्पन्न होने लगती है।

– सपने में स्वयं को हीरा अथवा हीरे से जड़ा आभूषण उपहार में मिलना शुभ नहीं होता हैं भविष्य में उसका दाम्पत्य जीवन सुखमय नहीं रहेगा।

– पुरुष स्वप्न में अपनी दाढ़ी बनाता है अथवा किसी दूसरे से बनवाता है, तो उसके दाम्पत्य जीवन की समस्त कठिनाइयां समाप्त हो जाती है।